आमजन को राहत पहुंचाने में अधिकारी अपनी अहम भूमिका अदा करें – जिला प्रभारी मंत्री विश्नोई,

सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत दें

0

आमजन को राहत पहुंचाने में अधिकारी अपनी अहम भूमिका अदा करें – जिला प्रभारी मंत्री विश्नोई,

सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत दें,

जिला प्रभारी मंत्री नें जिला अधिकारियों की बैठक ली एवं विभागीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की

INDIA REPORTER TODAY
JAISALMER : MURAR DAN
BUREAU CHIEF
जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने अधिकारियों को निर्देश दिये की वे संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं को तसल्ली के साथ सुनकर उसका निस्तारण कर उनको समय पर राहत पहुचावें ताकि सरकार की पारदर्शी, जबावदेही एवं संवेदनशीलता का संदेश लोगो तक पहुंचे। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को समयसीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिये ताकि परिवादी को इस पोर्टल का लाभ मिले। उन्होंने बैठक में विभागीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देश दिये की वे विभागीय गतिविधियों में समय पर लक्ष्य अर्जित कर जिले का सर्वांगीण विकास करावें।
जिले के प्रभारी मंत्री विश्नोई ने जिला कलक्ट्री सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्देश दिये। बैठक में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ अजय सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना के साथ ही जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अधिक से अधिक लोगों के कोविड वैक्सीन के टीके लगवायें

प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 वेक्सीन की चर्चा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये की वे अधिक से अधिक लोगों के वैक्सीन टीके लगवाये साथ ही यह भी कहा कि जो भी जनप्रतिनिधि एवं उच्चाधिकारी वैक्सीन के टीके लगाते है उनके फोटो सोशल मीडिया में वायरल करें ताकि ग्रामीणजन अधिक से अधिक टीके लगाने के लिए आगे आवें। उन्होंने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी जन आरोग्य योजना के संबंध में पेम्पलेट छपवारकर वितरित करवाने के साथ की लोगों को इस योजना में निःशुल्क चिकित्सा का जो प्रावधान है उसके बारे में भी पूर्ण जानकारी दें एवं अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से लाभान्वित करें।

विकास योजनाओं से लोगों को रोजगार दें

प्रभारी मंत्री ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये की वे पंचायती राज संस्थाओं के विकास योजनाओं की प्रभावी मोनिटरिंग करें एवं समय पर विकास कार्यों को चालू करके लोगों को रोजगार उपलब्ध करायें। उन्होंने महानरेगा में समय पर कार्य स्वीकृत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्राी आवास योजना मे समय पर आवासों का निर्माण कर उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने महानरेगा में सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत प्रवृति के कार्यो को प्रत्येक गांव में स्वीकृत करायें ताकि लोगों को वर्ष में सौ दिन का रोजगार मिले।

जिले के सर्वांगीण विकास में जनप्रतिनिधि व अधिकारी अहम भूमिका अदा करें

प्रभारी मंत्री विश्नोई ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य रखते हुए जिले का सर्वांगीण विकास करावें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे विभागीय योजनाओं में समय पर लक्ष्य अर्जित करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिये।

जिले में सुचारू हो विद्युत आपूर्ति, समय पर कृषि कनेक्शन जारी करें

उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि वे जिले में गर्मी के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखें। उन्होंने मुख्यमंत्राी जी की घोषणा के अनुरूप किसानों को सिचाई के लिए दिन में विद्युत आपुर्ति कराने, बकाया कृषि विद्युत कनेक्शनों को प्राथमिकता क्रम में जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारी को मूलाना एवं मोहनगढ़ 132 केवी जीएसएस के कार्य को शीघ्र ही पूरा करानें के निर्देश दिये।

नहरबंदी को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी का भण्डारण करें

प्रभारी मंत्राी ने जलदाय एवं नहर विभाग के अधिकारियों को आगामी नहरबंदी को देखते हुए पीने के पानी का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को नहरबंदी के दौरान पीने का पानी पर्याप्त मिले।

मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की समय पर करें क्रियान्विति

उन्होंने मुख्यमंत्राी बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को समय पर इन घोषणाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे कृषि योजनाओं का लाभ पात्रा किसानों को समय पर उपलब्ध करवाकर उन्हें राहत दें।

महानरेगा में सभी गांवों में स्वीकृत करें कार्य

जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने जैसलमेर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए प्रत्येक गांव में महानरेगा में कार्य अप्रेल एवं मई माह में स्वीकृत करने पर जोर दिया ताकि जाॅबकार्डधारी को 100 दिन का रोजगार मिले। उन्होंने मूलाना, मोहनगढ़ एवं झिनझिनयाली के 132 केवी जीएसएस में अतिरिक्त विद्युत भार के लिए सिस्टम स्वीकृत कराने, पेयजल विभाग को गर्मीयों में पेयजल आपूर्ति के लिए राज्य सरकार स्तर से अतिरिक्त वाहन एवं श्रमिकों की स्वीकृति कराने, पेयजल योजनाओं पर 15 से 16 घण्टे विद्युत आपूर्ति की स्वीकृति कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्राी द्वारा विभागीय गतिविधियों की जो विस्तार से समीक्षा की जिससे विभागीय गतिविधि को गति मिलेगी। उन्होंने नहरी क्षेत्रा में वन विभाग के माध्यम से खालों के दोनों तरफ वृक्षारोपण कराने की सलाह दी।

विभागीय गतिविधियों की समय पर हो पालना

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि जिले में कोविड-19 वैक्सीन लगाने की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रभारी मंत्राी ने विभागीय गतिविधियों के संबंध में जो दिशा निर्देश प्रदान किये हैं उसकी अनुपालना समय पर सुनिश्चित करावें। उन्होंने कहा कि गर्मी के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारू बनी रहे इसके लिए पूरे प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आमजन को राहत पहुंचाने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने जिला परिषद की विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव, पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.