Zonal Hospital धर्मशाला की आज एक शर्मनाक घटना सामने आई है ।

0

Zonal Hospital धर्मशाला की आज एक शर्मनाक घटना सामने आई है ।दिनांक 22-4 -22 को CMO आफिस धर्मशाला में हैंडीकैप्ड बोर्ड मेडिकल हेतु बैठा हुआ था।

नगरोटा सूरियां के गांव बासा से एक पिता अपने 6 साल के छोटे बच्चे शिवम कुमार का मेडिकल करवाने गए हुए थे ।

उनकी जानकारी के मुताबिक उनको कमरा न 205 में मेडिकल की लिए भेजा गया । काफी इंतजार के बाद फिर 109 रूम में भेजा गया जहां पर डॉक्टर ही मौजूद नहीँ थे।

फिर बापिस उनको कमर नंबर 205 में भेजा गया । ऐसे ही हॉस्पिटल स्टाफ उनको कई घण्टे तक परेशान करता रहा ।

जब उन्होंने देखा कि जो लोग उनके बाद आये है उनको पहले बुलाया जा रहा है ।

यह सब पूछने पर वहां तैनात स्टाफ भड़क गया और उनके साथ बदतमीजी की गई । काम के लिए भी धमकी भरे अंदाज में साफ मना कर दिया और उनको बापिस भेज दिया गया ।

उनके मुताबिक वहां पर सिर्फ सिफारिशी लोगो का ही काम हो रहा था दूसरे लोगो के साथ भी स्टाफ का ऐसा ही व्यवहार था।

यह है असली चेहरा हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य बिभाग का । अच्छी सुविधा के नाम पे लोगो को ठगा जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.