*भूतपूर्व सेनिको के बच्चो के लिय वर्ष 2021 मे शिक्षा छात्रवृति फार्म भरने की अन्तिम तिथी*
सिपाही से हवलदार रेंक तक के भूतपूर्व सैनिको /वारांगनाओ/विधवाओं/अनाथ दो बच्चो तक के लिय केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा 1000/- प्रतिमाह छातृव्रति दी जाती हे. बच्चो के अलावा विधवा को भी छातृव्रति लागू हे.
वर्ष 2021 मे उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा मे पढ रहे बच्चो के लिय *ई मित्र पर जाकर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.in मे दिये गये फोर्मेट अनुसार ओनलाईन आवेदन करने की लास्ट डेट निम्नलिखित हे*
—————————————-
*कक्षा 1 से 9 तथा 11 वी*
*30 सितम्बर 2021 तक*
………………………………….
*कक्षा 10 एवम् 12 वी*
*31 अक्टूबर 2021तक*
….,….. ………………………
*स्नातक, (बीए, बीकाम बीएससी इत्यादि स्नातक डिग्री कोर्स*
*30 नवम्बर 2021तक*
……………………….. ……….
इसके बाद फार्म स्वीकार नही किये जायेंगे.
————————————-
नोट :- *केन्द्रीय सेनिक बोर्ड द्वारा देय शिक्षा / छात्रवृति योजना का लाभ विधवा तथा अनाथ बच्चो को भी लागू हे*
———————————–+—-
ई मित्र पर जाकर ओनलाईन फार्म एप्लीकेशन भरते समय निम्नलिखित डाकोमेन्ट संलग्न करना आवश्यक हे तथा एप्लिकेशन एवम् पूरे डाकोमेन्ट का ई मित्र से प्रिन्ट निकालकर अपने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मे जमा कराना आवश्यक हे उसके बाद ही वहा से आपका फार्म रिकमंड होकर आगे भेजा जाता हे, बाद मे यदि किसी भी प्रकार का ओब्जर्वशन का मेसेज आपके मोबाइल पर आता हे तो उसे 15 दिन के अन्दर ठीक / रेक्टीफाई करके दुबारा ई मित्र वाले के पास जाकर सबमिट करना आवश्यक हे अन्यथा आपका फार्म केन्सिल हो जाता हे.
*संलग्न करने वाले डाकोमेन्ट*
1. कम्पलीट डिस्चार्ज बुक .
2. भूतपूर्व सैनिक / विधवा का पहचान पत्र
3. मार्क शीट
4. बच्चो का पार्ट टू ओर्डर की कोपी अथवा डिसचार्ज बुक का शपृष्ठ जिसमे जिसमे बच्चो नाम/ जन्मतिथि अंकित हे. जन्म तिथि एवम् नाम की इस्पेलिग मार्क शीट एवम् पार्ट टू ओर्डर / डिसचार्ज बुक मे सेम टू सेम होना आवश्क हे. यदि मार्कशीट मे अलग हे तो फार्म केन्सिल हो जाता हे.
4. भूतपूर्व सेनिक/ विधवा द्वारा साईन किया सर्टीफिकेट जिसमे यह वर्णन कि राज्य सरकार अथवा अन्य जगह से शिक्षा छात्रवृत्ति नही मिल रही हे .
5. एकाउन्ट डिटेल/ केंसल चेक
*आप सभी से विशेष निवेदन हे इस मेसेज को अधिक से अधिक भूतपूर्व सैनिकों/ वीरागनाओ/ विधवाओं तथा पूर्व सेनिको के अनाथ बच्चो तक प्रेशित करे*🙏
अपने साथी, यूनिट, कोर, रेजीमेंट , गाव अथवा जिले मे रहने वाले हर भूत पूर्व सेनिक अथवा वीरांगनाओं को *फोन करके* लाभ उठाने हेतु बताये.👏
*यदि कोई भी भूतपूर्व सेनिक का बच्चा सूचना के अभाव मे समय पर फार्म भरने से बंचित रह जाता हे तो जिन भूत पूर्व सैनिको ने यह मैसेज पढा हे तथा हर लाभार्ती तक नही पहुचाया ओर एक भी बच्चा सूचना के अभाव मे समय पर फार्म भरने से वंचित रह जाता हे तो वे सब लोग गुनाहगार होगे जिन्होने इस मेसेज को पढा हे तथा आगे फारवर्ड नही किया/ओर लाभार्थी को फोन करके इसकी जानकारी नही दी*
🇭🇺हम तीन दिन जिये ना जिये तेरा वेभव अमर रहे मां भारती🇭🇺
🇭🇺जय हिन्द